
5 डोर महिंद्रा थार टेस्टिंग के दौरान फिर आई नज़र, दिखी कैबिन की झलक
NDTV India
पांच दरवाजों वाली थार का कैबिन अतिरिक्त दरवाजों और लंबे व्हीलबेस के साथ तीन दरवाजों वाले मॉडल के समान दिखती है, जो पीछे की तरफ अधिक जगह जोड़ता है.
पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार को एक बार फिर से भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है और नई तस्वीरों में SUV के कैबिन का खुलासा हुआ है, जैसा कि पिछली तस्वीरों पर देखा गया था, पांच दरवाजों वाली थार का कैबिन अतिरिक्त दरवाजों और लंबे व्हीलबेस के साथ तीन दरवाजों वाले मॉडल के समान दिखती है, जो पीछे की तरफ अधिक जगह जोड़ता है.
More Related News