![5 डोर फोर्स गोरखा टेस्टिंग के दौरान नजर आई](https://c.ndtvimg.com/2022-03/b5ron3d_force-gurkha_625x300_13_March_22.jpg)
5 डोर फोर्स गोरखा टेस्टिंग के दौरान नजर आई
NDTV India
5-डोर फोर्स गोरखा का मुक़ाबला लॉन्च के लिए आने वाली 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी और 5-डोर महिंद्रा थार से होगा.
हालांकि इस बात की कोई खबर नहीं है कि फोर्स गोरखा के 5-डोर वर्जन पर काम कर रही है, पहली बार ऑफ-रोड SUV को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. हालांकि यह उत्पादन के लिए तैयार मॉडल दिखता है, लेकिन इसके 3-डोर भाई की तुलना में इसमें कुछ ध्यान देने योग्य डिजाइन परिवर्तन हैं. 5-डोर गोरखा को सी लैडर-फ्रेम आर्किटेक्चर में 3-डोर के सी के स्ट्रेच्ड वर्जन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, और यह इस साल के अंत में बिक्री पर जा सकता है.
More Related News