
5 अगस्त को पीएम मोदी ने बताया विशेष, कहा- नया भारत पद नहीं, पदक जीतकर दुनिया में छा रहा
NDTV India
आज 5 अगस्त की तारीख, फिर एक बार हम सभी के लिए, उत्साह और उमंग लेकर आई है. आज ही, ओलंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हॉकी के अपने गौरव को फिर स्थापित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है.
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये महान देश ऐसे स्वार्थ और देशहित विरोधी राजनीति का बंधक नहीं बन सकता. ये लोग देश को, देश के विकास को रोकने की कितनी भी कोशिश कर लें, ये देश इनसे रुकने वाला नहीं है. हर कठिनाई को चुनौती देते हुए देश आगे बढ़ रहा है. जो लोग सिर्फ अपने पद के लिए परेशान हैं, वो अब भारत को रोक नहीं सकते. नया भारत, पद नहीं, पदक जीतकर दुनिया में छा रहा है. नए भारत में आगे बढ़ने का मार्ग परिवार नहीं, बल्कि परिश्रम से तय होगा. और इसलिए, आज भारत का युवा कह रहा है- भारत चल पड़ा है, भारत का युवा चल पड़ा है.More Related News