4th Test: रोहित शर्मा को मिला 'प्लेयर आफ द मैच' का खिताब, तो बोले- 'मुझसे ज्यादा शार्दुल इसे डिजर्व करते हैं'
NDTV India
England vs India: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 99 रन से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए 157 रन से जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
England vs India: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 99 रन से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए 157 रन से जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शानदार 127 रन की पारी खेली, हिट मैन की पारी के दम पर भारतीय टीम बड़ा स्कोर बना पाने में सफल रही. रोहित हालांकि मैन ऑफ द मैच का खिताब लेने से ज्यादा खुश नहीं है. रोहित ने बीसीसीआई के द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में कहा कि, मेरे से ज्यादा यदि कोई मैन ऑफ द मैच पाने का सही हकदार है तो वह है शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur). शार्दुल ने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया और विकेट भी लिए.More Related News