
4G फोन के दाम पर खरीद सकते हैं ये नया Realme 8 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 4 धांसू कैमरो का सपोर्ट
Zee News
Realme 8 5G के नए वैरिएंट को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन कहा जा रहा है, जिसकी कीमत मात्र 13,999 रुपये रखी गई है. आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में
नई दिल्ली: रियलमी (Realme) ने भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ये मौजूदा रियलमी 8 5G का नया वैरिएंट है, जिसे कंपनी ने 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ मार्केट में पेश किया है. फिलहाल मार्केट में इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है. यानी आप 4G फोन के दाम पर 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. कंपनी ने पहले Realme 8 5G को 4GB + 128GB और 8GB + 128GB वाले दो वैरिएंट में लॉन्च किया था, जिनकी कीमत कंपनी ने क्रमश: 14,999 रुपये और 16,999 रुपये रखी थी. लेकिन नए वैरिएंट के लॉन्च होते ही ये फोन अब और भी सस्ता हो गया है. मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन को अब आप 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं.More Related News