
45 साल के बल्लेबाज का तहलका, 15 छक्के और 15 चौका जड़ रचा इतिहास- Video
NDTV India
डैरेन स्टीवंस (Darren Stevens) ने ग्लैमर्गन के खिलाफ 149 गेंदों में 190 रनों पारी खेली. अपनी अनोखी पारी के दम पर स्टीवंस ने एक कमाल का रिकॉर्ड भी अपने नाम क लिया
क्रिकेट (Cricket) में कुछ कारनामें ऐसे होते हैं जिसे हमेशा याद किया जाता है. ऐसे में काउंटी क्रिकेट में भी एक ऐसा कारनामा हुआ जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. दरअसल इंग्लैंड के 45 साल के खिलाड़ी ने एक कमाल कर दिया. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से 149 गेंदों में 190 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 15 छक्के और 15 चौके शामिल रहे. केंट के 45 साल के इंग्लैंड बल्लेबाज डैरेन स्टीवंस (Darren Stevens) ने ग्लैमर्गन के खिलाफ 149 गेंदों में 190 रनों पारी खेली. अपनी अनोखी पारी के दम पर स्टीवंस ने एक कमाल का रिकॉर्ड भी अपने नाम क लिया. स्टीवंस ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिसके नाम अब 40 से ज्यादा साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल दर्ज हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड जॉन मैकपीस के नाम था. जॉन मैकपीस ने 1926 में लंकाशायर की ओर से खेलते हुए वॉरसेस्टरशायर के खिलाफ अपनी पारी के दौरान कुल 10 छक्के जमाए थे. उस समय मैकपीस की उम्र 44 साल रही थी.More Related News