45 साल की उम्र में करोड़पति बनकर हो सकते हैं रिटायर, सिर्फ 177 रुपये रोजाना बचाना होगा, जानिए कैसे ?
Zee News
SIP in Mutual Funds: करोड़पति बनने के लिए रिटायरमेंट तक इंतजार क्यों करना, आजकल ट्रेंड Early Retirement का है.
नई दिल्ली: SIP in Mutual Funds: करोड़पति बनने के लिए रिटायरमेंट तक इंतजार क्यों करना, आजकल ट्रेंड Early Retirement का है. मौजूदा वक्त की युवा पीढ़ी, बचत और रिटायरमेंट प्लानिंग को लेकर काफी सजग हैं, वो 60 साल की उम्र तक काम नहीं करना चाहती, बल्कि 45 या 50 साल तक इतना पैसा इकट्ठा कर लेना चाहती हैं कि नौकरी छोड़कर बाकी की जिंदगी आराम से मजे लेते हुए कट जाए. अगर आपकी भी सोच यही है तो आपको आज से और अभी से म्यूचुअल फंड्स में निवेश की शुरुआत कर देनी चाहिए, क्योंकि पारंपरिक स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स से आप अपने एग्रेसिव लक्ष्यों को हासिल नहीं कर सकते, इसके लिए आपको थोड़ा रिस्क उठाना पड़ेगा. आप 60 की बजाय 45 की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं तो आपको निवेश पर ज्यादा रिटर्न भी चाहिए, इसके लिए इक्विटी म्य्चुअल फंड्स बेहतर विकल्प हो सकता है. क्योंकि जब आप युवा होते हैं तो आप रिस्क भी ज्यादा ले सकते हैं.More Related News