44 साल की शिल्पा शिंदे की होते-होते रह गई थी शादी, अब घर बसाने को लेकर सोचती हैं ये बात
ABP News
Shilpa Shinde marriage: शिल्पा ने कहा कि, ‘देखिए, मैं ये नहीं कह रहीं हूं कि मैं दोबारा शादी ही नहीं करूंगी. मैं ये नहीं जानती कि भविष्य में मेरे लिए क्या छिपा है.
Shilpa Shinde Marriage Details: एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ना सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग बल्कि पसर्नल लाइफ के लिए भी जानी जाती हैं. शिल्पा शिंदे टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में नज़र आती थीं. इस कॉमेडी टीवी सीरियल में शिल्पा ने ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाया था. इस टीवी सीरियल की बदौलत शिल्पा घर-घर में पॉपुलर भी हो गई थीं लेकिन बताते हैं कि फीस बढ़ाने को लेकर हुए एक विवाद के बाद एक्ट्रेस ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ टीवी सीरियल छोड़ दिया था. बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे कि शिल्पा शादी के बारे में क्या सोचती हैं ? इससे पहले हम आपको बता दें कि 44 साल की हो चुकीं शिल्पा की शादी होते-होते रह गई थी. जी हां, शिल्पा की सगाई टीवी एक्टर रोमित राज के साथ हुई थी. हालांकि, बात शादी तक पहुंच पाती उससे पहले ही शिल्पा ने यह सगाई तोड़ ली थी. असल में शिल्पा शादी करके सैटल नहीं होना चाहती थीं बल्कि वे करियर में एक मुकाम हासिल करना चाहती थीं. यही वजह थी कि एक्ट्रेस की शादी होती उससे पहले ही यह सगाई टूट गई थी. बहरहाल, एक इंटरव्यू में शिल्पा से पूछा गया था कि शादी के बारे में वे क्या सोचती हैं ?