
42 साल की उम्र में इमरान ताहिर ने पिच पर बल्लेबाजों को नचाया, 'द हंड्रेड' में ली हैट्रिक- देखें Video
NDTV India
द हंड्रेड (The Hundred) लीग में 42 साल के स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने गजब कर दिया है और इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक (imran tahir hat trick) अपने नाम कर ली है
द हंड्रेड (The Hundred) लीग में 42 साल के स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने गजब कर दिया है और इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक (imran tahir hat trick) अपने नाम कर ली है. बर्मिंघम फीनिक्स की तरफ से खेलते हुए इमरान ने वेल्श फायर के खिलाफ के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. अपने 5 विकेटों में ताहिर ने हैट्रिक विकेट लेने का कमाल भी अपने नाम दर्ज कर दिया. छोटे से फॉर्मट में इमरान की गेंदबाजी बेहद ही रहस्मयी रही. यही कारण रहा कि विरोधी टीम के बल्लेबाज उनकी गेंदों पर एक के बाद एक पवेलियन की राह पकड़ते दिखे. इस मैच में पहले बर्मिघम फीनिक्स ने बल्लेबाजी और निर्धारित 100 गेंदों पर 184 रन बना पाने में सफल रहे. इसेक वबाद जो हुआ वो फैन्स के लिए रोमांच के सागर में गोते लगाने के लिए काफी थी.More Related News