400 रुपये महीने की मजदूरी करते थे, फिर खड़ा किया 1600 करोड़ का साम्राज्य! जानिए सुदीप दत्ता की कहानी
Zee News
नवंबर 2008 में सुदीप ने वेदांता ग्रुप से इंडिया फॉयल्स खरीदा. यह कदम महत्वपूर्ण था क्योंकि सुदीप की कंपनी भारत फॉयल्स के मुकाबले काफी छोटी थी.
नई दिल्ली: Ess Dee Aluminum Pvt Ltd के संस्थापक सुदीप दत्ता की कहानी अर्श से फर्श की बुलंदी तक पहुंचने का एक अच्छा उदाहरण है, क्योंकि सुदीप एक समय 400 रुपये हर महीने कमाते थे और एक दिन 1600 करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा कर देते हैं. सुदीप पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के रहने वाले हैं और वह 17 साल की उम्र में मुंबई आ गए थे. सुदीप के पिता एक फौजी थे जो 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान शहीद हो गए थे. सुदीप का सपना एक इंजीनियर बनने का था, लेकिन उनके पिता की असामयिक मृत्यु की वजह से परिवार की जिम्मेदारियां उनके ऊपर आ गई हैं. उन्हें अपने सपनों को छोड़कर वापस आना पड़ा.More Related News