
40 हजार से कम में OnePlus 9R क्यों है बेस्ट स्मार्टफोन? जानिए ये पांच बड़ी वजह
ABP News
प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में इस समय OnePlus 9R समेत कई बेहतरीन ऑप्शंस अवेलेबल हैं. वहीं जल्द ही मोटोरोला भी इस सेगमेंट में अपनी नई सीरीज भारत में लॉन्च करने जा रही है.
भारत में OnePlus के स्मार्टफोन्स काफी पसंद किये जाते हैं. कंपनी हर बार एक नया लेकर आती है. OnePlus की 9 सीरिज इस बार एडवांस्ड और थोड़ी अलग है. OnePlus के स्मार्टफोन को यूज करना काफी मजेदार और इजी रहता है. इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं OnePlus 9R के बारे में. इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं इन फोन को खरीदने के 5 बड़े कारण. अगर आप इस डिवाइस को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें. ये है प्राइस OnePlus 9R में दो वेरिएंट मिलते हैं. इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है जबकि इसके 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये है. Carbon Black और Lake Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं.More Related News