
4 CM समेत विपक्षी नेताओं को सोनिया गांधी का न्योता, अगले सप्ताह केंद्र के खिलाफ छेड़ेंगी तान
NDTV India
विपक्षी दलों ने आज सुबह केंद्र सरकार के खिलाफ संसद से लेकर जंतर-मंतर तक विरोध मार्च निकाला. इससे पहले संसद में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में सभी नेताओं ने एक बैठक की जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह भी शामिल हुए.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत अन्य मुख्यमंत्रियों और विपक्षी दलों के नेताओं को एक वर्चुअल मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है. इस बैठक में संसद में केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों की प्रदर्शित एकजुटता को और मजबूत करने पर चर्चा होगी.More Related News