4 से ज्यादा ATM ट्रांजैक्शन पर लगेगा 173 रुपए चार्ज? सच जानिए
The Quint
ATM से 4 बार से ज्यादा रुपये निकालने पर नहीं लगेगा 173 रु. शुल्क. RBI के मुताबिक ये शुल्क 20 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकता। Withdrawing more than 4 times from ATM will cost Rs 173. fee? false claim। According to RBI, this fee cannot exceed Rs 20
WhatsApp सहित दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर ATM से तय सीमा से ज्यादा निकासी को लेकर एक दावा काफी शेयर हो रहा है. दावे में केंद्र सरकार को सवालों के घेरे में लेते हुए बताया गया है कि 1 जून से अगर आप बैंक की ओर से तय सीमा से ज्यादा बार ATM से कैश निकालते हैं तो 150 रुपये टैक्स के साथ 23 रुपये सर्विस चार्ज मिलाकर कुल 173 रुपये चार्ज के तौर पर वसूले जाएंगे.हालांकि, पड़ताल में ये दावा गलत निकला, क्योंकि RBI की गाइडलाइन के मुताबिक सीमा से ज्यादा बार ATM से निकासी पर 20 रुपये से ज्यादा शुल्क नहीं वसूला जा सकता है. हमने कई बैंकों की वेबसाइट पर भी चेक किया और हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली जो वायरल मैसेज में बताई जा रही है.दावाWhatsApp पर काफी शेयर हो रहे इस मैसेज में लिखा है कि: 'हो गई अच्छे दिन की शुरआत. ATM से 4 बार से अधिक पैसा निकलने पर 150 रु टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज मिलाकर कुल 173 कटेंगे .. एक और तोहफा। 1 जून से बैंक में 4 ट्रांसेक्शन के बाद हर ट्रांसेक्शन पर 150 रुपये चार्ज लगेगा। जनता के गले पर एक बार में छुरा क्यों नहीं फेर देते??कमाओ तो टैक्स , बचाओ तो टैक्स और तो और बैंक में जमा कराओ तो टैक्स फिर वापस निकालो तो टैक्स ( आप सभी से आग्रह इसे आगे फ़ॉरवर्ड करें ) चुप बैठ कर न सहें ।'ये मैसेज WhatsApp पर काफी शेयर किया जा रहा है(सोर्स: स्क्रीनशॉट/WhatsApp)ये दावा फेसबुक और ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायाATM ट्रांजैक्शन से जुड़ी फीस और चार्ज की जानकारी के लिए हमने सबसे पहले RBI का साइट पर देखा. हमें जनवरी 2020 की एक गाइलाइन मिली जिसके मुताबिक, मुफ्त ट्रांजैक्शन की निर्धारित संख्या से ज्यादा बार ट्रांजैक्शन करने पर, ट्रांजैक्शन से संबंधित फीस ली जा सकती है. लेकिन बैंक की ओर से ये फीस 20 रुपये (और सेवाकर, अगर कोई हो) से ज्यादा नहीं वसूली जा सकती.RBI की गाइडलाइन के मुताबिक 20 रुपये वसूले जा सकते हैं(सोर्स: स्क्रीनशॉट/RBI)इसके अलावा, हमने गूगल पर दावे से संबंधित कीवर्ड सर्च करके देखा. हमें 2017 की कुछ न्यूज रिपोर्ट मिलीं. जिसमें इस बारे में जानकारी दी गई थी कि कुछ बैंक्स जैसे कि HDFC, AXIS और ICICI तय कैश ट्रांजैक्शन लिमिट से ऊपर कैश ट्रांजैक्शन करने पर 150 रुपये प्रति लेने-देन वसूलेंगे. लेकिन ये नियम एटीएम से...More Related News