
4 सितंबर के दिन बन रहे हैं एक नहीं, कई शुभ योग, धर्म-कर्म के लिए शनिवार का दिन है उत्तम, जानें कैसे?
ABP News
4 September 2021 Shubh Muhurat: पंचांग के अनुसार 04 सितंबर का दिन विशेष है. इस दिन पुष्य नक्षत्र और शनि प्रदोष व्रत है. चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा.
Panchang 4 September 2021: 04 सितंबर 2021, शनिवार को पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी की तिथि है. इस दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा. कर्क राशि में चंद्रमा का गोचर रहेगा और वरियान योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं. इनके बारे में, आइए जानते हैं- अजा एकादशी व्रत का पारण (Aja Ekadashi Parana Time)03 सितंबर 2021 को अजा एकादशी व्रत रखा जाएगा. 04 सितंबर 2021 को अजा एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा. एकादशी व्रत का पारण द्वादशी की तिथि में किया जाता है. अजा एकादशी व्रत का पारण शनिवार को सुबह 5:30 से सुबह 8:23 तक किया जाएगा.More Related News