
'4 ओवर फेंकने में निकलता है दम', इशारे-इशारे में इस दिग्गज ने Hardik Pandya पर साधा निशाना
Zee News
आजकल ऑलराउंडर भी ज्यादा ओवर गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने एक बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली: मौजूदा समय में क्रिकेट गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों का खेल बन गया. ऐसे में इस खेल में ऑलरांउडरों की भुमिका भी बहुत अहम हो गई है. लेकिन ये ऑलराउंडर भी ज्यादा ओवर गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने एक बड़ा बयान दिया है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा है कि आज के जमाने के गेंदबाजों को चार ओवर तक गेंदबाजी करने के बाद थकते हुए देखना दुखद है. कपिल ने इंडिया टुडे से कहा, 'आज का क्रिकेट बेसिक है, आपको या तो बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी करनी है. हमारे समय में आपको सब करना होता था. क्रिकेट अब बदल गया है'.More Related News