
370 हटने के बाद घाटी में आतंकियों की नई रणनीति
AajTak
कश्मीर के अनन्तनाग आर्मी के तीन अफसर शहीद हो गए, क्या है वहां चल रहे ऑपरेशन का हाल और कौन है द रेजिस्टेंस फ्रंट, MP और छत्तीसगढ़ में क्या रहा पीएम के सम्बोधन का लब्बोलुआब, संसद के विशेष सत्र के एजेंडे में क्या है और क्या नहीं, मुंबई में बंद हो रही हैं ये ऐतिहासिक बसें, सुनिए 'दिन भर' में.
मेजर आशीष धोनैक, ये नाम है उस जवान का जो कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में कल शहीद हो गए. ये एक परिवार की कहानी नहीं. 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट और एक और जवान के शहादत की ख़बर है. दरअसल, कल गाडोल में 3 से 4 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना थी. इसके बाद सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था. मंगलवार की तलाश बुधवार के मनहूस दिन तक खींच आई. आतंकियों ने घने जंगल में घात लगाकर हमला किया. अंधाधुंध फायरिंग में हमारे जवानों की जान चली गई. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. टीआरएफ ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तान की मस्जिद में मारे गए लश्कर कमांडर रयाज अहमद उर्फ कासिम की मौत का बदला लिया है.अनन्तनाग ऑपरेशन आज तीसरे दिन, गुरुवार को भी जारी रहा, अब तक के अपडेट्स के लिए, सुनिए 'दिन भर'.
और अब विश्लेषण प्रधानमंत्री मोदी और उनके आज के सम्बोधन का. पीएम आज मध्य प्रदेश में थे. कार्यक्रम सरकारी था लेकिन उन्होंने चुनावी बनाने का उसे कोई मौका नहीं छोड़ा. एमपी विधान सभा चुनाव में 3 महीने से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में, पोलिटिकल पार्टीज़ अपना सारा दमखम लगा किला फतेह करना चाहती है. पीएम मोदी भी आज कुछ इसी मूड में दिखे. उन्होंने सागर के बीना में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड रिफाइनरी में, 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखी. और फिर रिफाइनरी से 3 किलोमीटर दूर, हड़कलखाती गांव में, उन्होंने सभा को संबोधित किया. इंडिया गुट को घमंडिया गठबंधन कहा. मध्य प्रदेश में पिछले 6 महीनों में ये पीएम मोदी का छठवां दौरा है. न सिर्फ़ मध्यप्रदेश बल्कि वह आज छत्तीसगढ़ भी पहुंचे. जहां दो दिन पहले ही बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा भी निकाली थी. इन दोनों राज्यों में आज पीएम के दौरे और वहां कहे उनकी भाषण का लब्बोलुआब जानने के लिए, सुनिए 'दिन भर'.
सितंबर का महीना शुरु हुआ, सबकी ज़ुबा पर एक सवाल के साथ. सवाल संसद के स्पेशल सेशन को लेकर. 18 सितंबर से शुरु होने वाले संसद के स्पेशल सेशन में क्या होगा? एक देश, एक चुनाव. इंडिया की जगह भारत किया जाएगा? कल इन अटकलों पर थोड़ा अल्पविराम लगा. केंद्र सरकार ने विशेष सत्र का प्रस्तावित एजेंडा जारी किया. पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा में 75 सालों के संसद की यात्रा पर होगी चर्चा. इसके अलावा 4 विधेयक भी पेश किया जाएंगे. सरकार ने संसद का विशेष सत्र शुरू होने से एक दिन पहले 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है. लेकिन विपक्ष अब भी पूरी तरह सरकार की दी हुई जानकारी से मुतमईन नहीं. कांग्रेस ने कहा कि जो कुछ भी बताया गया है, वह काँग्रेस नेता सोनिया गांधी के पत्र का नतीजा है. लेकिन अब भी कुछ चीज़ों पर पर्दादारी लगती है. ऐसे में, विशेष अधिवेशन को लेकर सरकार की जानकारी के बाद क्लेरिटी कितनी हुई है और कितनी नहीं, सुनिए 'दिन भर' में.
मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी, हर दिन करोड़ों सपनों को बनते-बिगड़ते देखती है. और ज़्यादातर सपने सांस लेते हैं वहां की लोकल ट्रेन में और उन डबल डेकर बसेज में जिनको दिल्ली, बिहार, यूपी वाले या हर दूसरे टूरिस्ट हसरत भरी नज़र से देखते रहें. आज उन्हीं डबल डेकर ओपेन रूफ बसों के बंद हो जाने की ख़बर आई. बताया गया कि इन बसों को वैसे तो बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट या BEST, साल 1997 से चला रही है. लेकिन अब आधुनिक तकनीकें, AC जैसी सुविधाओं की इनमें कमी थी के चलते विभाग ने इन्हें बंद करने का फैसला लिया है. मुंबई घूमने गए कितने ही पर्यटक जिसे अपनी तस्वीरों और ज़हन में साथ ले गए. उसे बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट क्यों संभाल नहीं पा रही, बंद करने का ये फैसला औचक रहा या पहले से ये तैयारी थी, सुनिए 'दिन भर' में.

चार्जशीट का एक हिस्सा 3 मार्च को मीडिया में वायरल हो गया, जिसमें वाल्मीक कराड के साथियों द्वारा संतोष देशमुख की हत्या करने की तस्वीरें दिखाई गईं. इन तस्वीरों के मीडिया में आने के बाद जनता की प्रतिक्रिया को भांपते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, राकांपा महाराष्ट्र प्रमुख सुनील तटकरे, धनजय मुंडे और भाजपा राज्य प्रमुख और राजस्व मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले के साथ बैठक की.

चार्जशीट का एक हिस्सा 3 मार्च को मीडिया में वायरल हो गया, जिसमें वाल्मीक कराड के साथियों द्वारा संतोष देशमुख की हत्या करने की तस्वीरें दिखाई गईं. इन तस्वीरों के मीडिया में आने के बाद जनता की प्रतिक्रिया को भांपते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, राकांपा महाराष्ट्र प्रमुख सुनील तटकरे, धनजय मुंडे और भाजपा राज्य प्रमुख और राजस्व मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले के साथ बैठक की.

निर्मल गंगा का संकल्प लेकर डबल इंजन सरकार द्वारा चलाई जा रही नमामि गंगे परियोजना के शानदार परिणाम मिलने लगे हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी में एक बार फिर डॉल्फिन की संख्या बढ़ गई है. रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में डॉल्फिनों की संख्या सबसे अधिक 2,397 है. इसके बाद बिहार में 2,220, पश्चिम बंगाल में 815, असम में 635, झारखंड में 162, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 95 जबकि पंजाब में 3 डॉल्फिन हैं.

राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की परीक्षा के दौरान डूंगरपुर में एक विवाद उत्पन्न हुआ जब विद्यार्थियों को जनेऊ उतरवाकर परीक्षा में बैठने के लिए कहा गया. इस घटना ने राजनीतिक मोर्चे पर गर्माहट ला दी. मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचने के बाद, दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं. VIDEO

कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर की टिप्पणी के बाद हंगामा मचा गया है. इसी बीच शमा ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'ये मेरा व्यक्तिगत बयान है, मेरी पार्टी का बयान नहीं है. मैंने उनकी सेहत के बारे में बोला है. मैं फिट हूं तो मैंने एक स्पोर्ट्समैन के बारे में बोला है. इतनी बड़ी बात आप लोगों ने की है, मुझे समझ नहीं आता क्यों. और पीएम मोदी भी अभी फिट इंडिया कैंपेन चला रहे हैं ना.'

बिहार विधानसभा में बजट पेश करते हुए नीतीश कुमार की सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ खास योजनाओं की घोषणा की, लेकिन सीधे कैश ट्रांसफर जैसी योजना का जिक्र नहीं किया, जो अन्य राज्यों में चुनावी लाभ दिला चुकी है. महिला वोटरों की अहम भूमिका और इसके राजनीतिक प्रभाव के बीच नीतीश की अगले कदम पर सबकी निगाहें हैं.

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबू आजमी ने महाराष्ट्र में नया राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह 17वीं सदी के मुगल बादशाह औरंगजेब को क्रूर, अत्याचारी या असहिष्णु शासक नहीं मानते. उन्होंने कहा कि 'औरंगजेब के बारे में गलत बातें कही जा रही हैं. उसने हिंदुओं के लिए बहुत सारे मंदिर बनवाए.

AAP सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल 5 से 15 मार्च तक होशियारपुर के ध्यान केंद्र में रहेंगे. उन्होंने दिसंबर 2023 में होशियारपुर के आनंदगढ़ में धम्म धज विपश्यना केंद्र में 10 दिवसीय सत्र में भाग लिया था. 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से चुनाव हारने के बाद केजरीवाल सार्वजनिक रूप से पार्टी से संबंधित गतिविधियों में नजर नहीं आए हैं.

ओडिशा के गंजाम जिले के अस्का क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारत का छत गिरने से दो मजदूरों निरंजन महांति और खादला सेठी की मौत हो गई. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में निर्माण कार्य में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है.