35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
ABP News
अगर आपकी कार का माइलेज बहुत अच्छा है तो उसे चलाने का खर्च कम आता है. ऐसे में आप बिना खर्च की चिंता किए सुकून से यात्रा कर पाते हैं.
अगर आपकी कार का माइलेज बहुत अच्छा है तो उसे चलाने का खर्च कम आता है. ऐसे में आप बिना खर्च की चिंता किए सुकून से यात्रा कर पाते हैं. ऐसे में अगर आप कोई शानदार माइलेज की कार तलाश रहे हैं तो बता दें कि मारुति सुजुकी ने जनवरी 2022 में अपनी सेलेरियो कार का एस-सीएनजी संस्करण बाजार में उतारा था. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये है. इसमें एस-सीएनजी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल हुआ है. नई सेलेरियो में के-श्रृंखला का 1.0 लीटर का इंजन है. यह कार एक किलो सीएनजी में 35.60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.
इंजन और फीचर्सCelerio CNG में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. CNG पर पावर आउटपुट 56.7पीएस/82एनएम है, जो रेगुलर पेट्रोल वर्जन से 8.5पीएस/7एनएम कम है. कार में 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल दिया गया है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है.