![3594 Corona cases were reported in Delhi, highest number of cases recorded in about 4 months](https://c.ndtvimg.com/2021-04/rpgu3658_coronavirus-india-pti-650_650x400_02_April_21.jpg)
3594 Corona cases were reported in Delhi, highest number of cases recorded in about 4 months
NDTV India
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि फिलहाल लॉकडाउन की आशंका नहीं है.दिल्ली में 2 अप्रैल 2021 को कोरोना के 4 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.
Delhi Corona cases Today :दिल्ली में भले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिलहाल लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया हो, लेकिन कोरोना के मामले लगातार बढ़़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3594 केस सामने आए हैं. ये करीब 4 माह में सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड है. दिल्ली में 2 अप्रैल 2021 को कोरोना के 4 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.More Related News