
3500 के शेयर्स खरीदकर भूल गया था यह शख्स, आज बन गया 1448 हजार करोड़ का मालिक
Zee News
बाबू जॉर्ज वालावी का दावा है कि 1978 में उन्होने राजस्थान के उदयपुर की कंपनी मेवाड़ ऑयल एंड जनरल मिल्स लिमिटेड कंपनी से 3500 शेयर्स खरीदे थे. आज उन शेयर की कीमत 1448 करोड़ रुपये हो चुकी है.
नई दिल्ली: केरल में कोच्चि के बाबू जॉर्ज वालावी (Babu George Valavi) ने आज से 43 साल पहले 3500 शेयर्स खरीदे थे. इस शेयर को खरीदने के बाद वो इसे भूल गए. लेकिन अब जब उन्हें याद आया तो पता चला कि आज उन शेयर्स की कीमत 1448 करोड़ रुपये हो चुकी है. लेकिन यह मामला तब सामने आया जब कंपनी उन्हे इन शेयर्स के पैसे नहीं देना चाहती है.
74 साला जॉर्ज ने इस मामले को लेकर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अर्जी लगाई है. उन्होंने दावा किया है कि कंपनी के असली शेयर्स के मालिक वह हैं, और कंपनी उन्हें अब उनकी ही रकम देने से इनकार कर रही है. हालांकि इन सबके बाद उन्हें यह उम्मीद है कि सेबी उनकी मदद जरूर करेगा.