35 महिलाओं को शादी का झांसा देकर इस जालसाज ने किया कांड, जानें पूरा षड्यंत्र
ABP News
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) किया है जो कि 35 महिलाओं को शादी (Marriage) का झांसा देकर लाखों रुपये का चूना लगा चुका है.
मुंबई (Mumbai) क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की यूनिट-7 ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है जो महिलाओं से मैट्रिमोनियल (Matrimonial) साइट पर दोस्ती करता था और फिर उसे शादी करने का आश्वासन देकर उससे मोटे पैसे ऐंठता था. गिरफ़्तार आरोपी का नाम विशाल चव्हाण (Vishal Chavan) उर्फ़ अनुराग चव्हाण है जिसकी उम्र 34 साल है .
क्राइम ब्रांच के अधिकारी सुधीर जाधव ने बताया की पिछले साल कांजुरमार्ग पुलिस स्टेशन में एक 28 साल की महिला ने शिकायत की थी जिसने उसने बताया था की उसके घर वालों ने उसकी शादी के लिए मेट्रीमोनियल साइट पर उसका प्रोफ़ाइल बनाया था उसी साइट पर उसकी मुलाक़ात चव्हाण से हुई थी.
More Related News