34 साल पहले रणधीर कपूर की इस आदत से परेशान होकर अलग हो गई थीं बबीता, नहीं लिया तलाक
ABP News
दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. रणधीर कपूर ने बबीता को पहली बार 1969 में फिल्म संगम के सेट पर देखा था.
बीते ज़माने की चर्चित एक्ट्रेस बबीता 20 अप्रैल को अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं. बबीता ने यूं तो चुनिंदा फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही. बबीता ने 1971 में रणधीर कपूर से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. रणधीर कपूर ने बबीता को पहली बार 1969 में फिल्म संगम के सेट पर देखा था. दोनों की जान-पहचान हुई और फिर चुपके-चुपके मिलने लग गए. रणधीर के पिता राज कपूर को इसकी भनक लग गई.
उन्होंने रणधीर से कहा, शादी करने का इरादा है या नहीं, जब वो बुड्ढी हो जाएगी तब शादी करेगा उससे. रणधीर कपूर ने ये बात कुछ समय पहले द कपिल शर्मा शो में बताई थी. उन्होंने ये भी कहा था कि वो और बबीता टाइम पास रिलेशनशिप में थे और शादी के बारे में नहीं सोचा था लेकिन पेरेंट्स के कहने पर 6 नवंबर, 1971 को दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद दोनों दो बेटियों करिश्मा और करीना के पेरेंट्स बने.शादी के बाद बबीता ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया.