30W साउंड और 10 घंटे बिना रुके चलता है यह ब्लूटूथ स्पीकर, अब घर पर कर सकेंगे Non-Stop पार्टी
ABP News
ये स्पीकर IPX5 रेटेड है, यानी पानी की बूंदें भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगी. 30W पावर आउटपुट के साथ आता है. इसमें MP3 के लिए ऑन-बोर्ड टीएफ कार्ड स्लॉट और AUX के जरिए डिवाइस को कनेक्ट भी कर सकते हैं.
अगर आप अच्छा म्यूजिक सुनते हैं तो आपके दिमाग पर अच्छा असर पड़ता है, टेंशन से भी काफी राहत मिलती है, सॉफ्ट म्यूजिक आपको काफी रिलैक्स कर देता है. लेकिन म्यूजिक का असली मज़ा तब आता है जब आपके पास बेहतर क्वालिटी का म्यूजिक सिस्टम या ब्लूटूथ स्पीकर हो. अब क्योंकि म्यूजिक सिस्टम बड़ा और महंगा होता है साथ ही उसे हर जगह आसानी से कैरी भी नहीं कर सकते तो ब्लूटूथ स्पीकर ही बेस्ट ऑप्शन माना जाता है, साथ ही इनमें इन बिल्ट बैटरी लगी होती है जिसकी वजह से चार्ज करके इन्हें 8 से 10 घंटे बिना रुके इसेमाल कर सकते हैं. फ्रांसीसी लाइफस्टाइल ब्रांड ZOOOK ने हाल ही में म्यूजिक लवर्स के लिए अपना ब्लूटूथ स्पीकर Rocker Color Blast भारत में उतारा है. यह स्पीकर कई खूबियों के ससाथ आता है. अगर आपका बजट चार हजार रुपये तक है यह तो यह स्पीकर आपके काफी काम आ सकता है. आइए जानते हैं. डिजाइन और फीचर्सZOOOK Rocker Color Blast ब्लूटूथ स्पीकर की सबसे बड़ी खूबी इसका डिजाइन है. इसके अलावा इसमें RGB लाइट्स के साथ हैं जोकि म्यूजिक के दौरान ऑन होती हैं, साथ ही दिखने में भी काफी खूबसूरसत नज़र आती हैं. यह स्पीकर 30W पावर आउटपुट के साथ आता है. स्पीकर में MP3 के लिए ऑन-बोर्ड टीएफ कार्ड स्लॉट और AUX के जरिए डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए प्लग-इन मैकेनिज्म भी है. इसका साउंड काफी अच्छा है. इसमें Bass और beats काफी क्लियर सुनाई देती हैं. इसमें आपको हर तरह का म्यूजिक सुनने में काफी मजा आएगा.More Related News