3000 जवान, NSG-SPG के अफसर, 112 कैमरों से निगरानी... सुरक्षा के सख्त घेरे में PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
AajTak
विजय चौक के पास दिल्ली पुलिस ने CCTV कंट्रोल एंड कमांड रूम स्थापित किया है. इन सीसीटीवी कैमरों के जरिए इंडिया गेट, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन की तरफ जाने वाले रास्तों, विजय चौक और नई दिल्लीके तमाम महत्वपूर्ण लोकेशनों की निगरानी की जा रही है. दिल्ली पुलिस के जवान इन 112 सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविध पर नजर रखेंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 जून को राष्ट्रपति भवन में नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी में कड़ी सुरक्षा के बीच शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. राष्ट्रपति भवन में शाम 7:15 बजे से शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम के बाद सभी एनडीए नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे.
इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राष्ट्रपति भवन और कर्तव्य पथ के चारों ओर सुरक्षा बलों की तैनाती है. ताज, मौर्य, लीला और ओबेरॉय होटलों में विदेशी राष्ट्राध्यक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इन होटलों की सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है. अगले दो दिन नई दिल्ली इलाका या जिसे लुटियंस दिल्ली कहते हैं, वह पूरा इलाका नो फ्लाइंग जोन रहेगा.
दिल्ली पुलिस के 3 हजार जवान, अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा NSG, SPG और इंटेलिजेंस विंग के अधिकारियों की भी तैनाती की गई है. नई दिल्ली की सीमा में आने वाले सभी रास्तों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी. दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह के आसपास के इलाकों की निगरानी के लिए 112 CCTV कैमरे लगाए गए हैं.
विजय चौक के पास दिल्ली पुलिस ने CCTV कंट्रोल एंड कमांड रूम स्थापित किया है. इन सीसीटीवी कैमरों के जरिए इंडिया गेट, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन की तरफ जाने वाले रास्तों, विजय चौक और नई दिल्लीके तमाम महत्वपूर्ण लोकेशनों की निगरानी की जा रही है. दिल्ली पुलिस के जवान इन 112 सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविध पर नजर रखेंगे. जैसे ही कुछ संदिग्ध दिखाई देगा, सीसीटीवी कंट्रोल एंड कमांड रूम सीनियर अधिकारियों को इसकी जानकारी देगा.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.