
300 से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला शख्स कोरोना से हारा जंग, संक्रमित होने के दो दिनों बाद तोड़ा दम
ABP News
नगर निगम के प्रवक्ता ने बताया कि 43 साल के प्रवीण कुमार की सोमवार रात को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. वह कोरोना वायरस के मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार के लिए निगम द्वारा बनायी गयी टीम के प्रमुख थे.
हिसार: कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से कोविड-19 के 300 से ज्यादा मृत मरीजों का सम्मानजनक अंतिम संस्कार सुनिश्चित करने वाले हिसार नगर निगम के एक अधिकारी की संक्रमित होने के महज दो दिन बाद मौत हो गई. नगर निगम के प्रवक्ता ने बताया कि 43 साल के प्रवीण कुमार की सोमवार रात को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. वह कोरोना वायरस के मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार के लिए निगम द्वारा बनायी गयी टीम के प्रमुख थे.More Related News