![300 रुपये का फायदा और 84GB ज्यादा 4G डाटा का ऑफर दे रही ये कंपनी, तुरंत करें रिचार्ज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/10/821637-prepaid-recharge-plan.jpg)
300 रुपये का फायदा और 84GB ज्यादा 4G डाटा का ऑफर दे रही ये कंपनी, तुरंत करें रिचार्ज
Zee News
वोडाफोन आइडिया (Vi) कंपनी मात्र 699 रुपये के रिचार्ज पर 84 जीबी ज्यादा हाई स्पीड 4G इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोजाना भेजने की सुविधा दे रही है. इस प्लान की भारतीय मार्केट में भारी डिमांड है.
नई दिल्ली: अगर आप भी कम पैसे खर्च कर ज्यादा इंटरनेट डाटा का लाभ लेने चाहते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. आज हम आपको एक ऐसे प्रीपेड प्लान (Prepaid Recharge Plan) के बारे में बताएंगे जिससे ना सिर्फ आपको 300 रुपये का फायदा होगा, बल्कि 84GB ज्यादा हाई स्पीड 4G इंटरनेट डाटा का लाभ भी मिल सकेगा. दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने कस्टमर्स के लिए 699 रुपये वाला बेहतरीन प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इस प्लान को एक्टिवेट कराने पर सभी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 sms, हर दिन 4GB हाई स्पीड 4G डाटा मिलेगा. यानी 84 दिनों के लिए कुल 336GB डाटा यूजर्स को दिया जाएगा.More Related News