
30 हजार में खरीदें 70 हजार रुपये का Dual Screen फोन, कभी नहीं मिलेगी ऐसी छूट
Zee News
LG के ड्युअल स्क्रीन स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो देर ना करें 70 हजार रुपये का ये फोन आप 30 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.
नई दिल्ली: ड्यूअल स्क्रीन (Dual Screen) जैसे खास फीचर्स के साथ आने वाले एलजी विंग (LG Wing) की कीमतों में भारी गिरावट आई है. अब यह स्मार्टफोन भारत में ई-फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सिर्फ 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. LG Wing में 6.81 इंच पी-ओएलईडी फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो की पेशकश करता है. इसकी 3.9 इंच की सेकेंडरी जी-ओएलईडी स्क्रीन 1.15:1 आस्पेक्ट रेश्यो और 1080 गुणा 1240 पिक्सल के फुल एचडी प्ल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. जो 25 वॉट क्विक चार्ज 4.0 और 10 वॉट वायरलेस चाजिर्ंग को सपोर्ट करती है. LG Wing में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल प्लस 13 मेगापिक्सल प्लस 12 मेगापिक्सल और एक 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी है.More Related News