30 सितंबर से पहले एडमिशन दें कॉलेज, एक अक्टूबर से नया सत्र शुरू करें- UGC
The Quint
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को COVID के मद्देनजर परीक्षाओं और शैक्षणिक कैलेंडर पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं, UGC has issued guidelines on examinations and academic calendar to all universities and colleges
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission या UGC) ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को परीक्षाओं-शैक्षणिक कैलेंडर पर गाइडलाइन जारी की है. UGC ने शैक्षणिक संस्थानों से कहा है कि वे 2021-22 के पहले साल के कोर्स में एडमिशन 30 सितंबर से पहले पूरा कर लें, ताकि 1 अक्टूबर से नया सत्र शुरू किया जा सके.नई गाइडलाइन के मुताबिक, अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अगस्त 31, 2021 से पहले अनिवार्य रूप से होनी हैं. ये परीक्षाएं ऑफलाइन, ऑनलाइन दोनों ही रूप से करवाई जा सकती हैं.वहीं इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए, मूल्यांकन पिछले सेमेस्टर के पर आधारित होगा. यह 2020 की गाइडलाइन की तरह ही है.ताजा गाइडलाइन में कहा गया कि इंटरमीडिएट छात्रों के लिए, कॉलेज अपना शैक्षणिक सत्र (ऑनलाइन/ऑफलाइन/मिश्रित मोड में) जल्द से जल्द शुरू कर सकते हैं. ये COVID-19 महामारी से सम्बंधित सभी निर्देशों के पालन के साथ किया जाना चाहिए.बोर्ड के रिजल्ट के बाद ही कॉलेज/यूनिवर्सिटी दे सकती हैं एडमिशनसुप्रीम कोर्ट के आर्डर के तहत निर्देश दिए गए हैं की कॉलेज और विश्वविद्यालय तभी छात्रों का एडमिशन ले सकते है, जब उनके बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट निकल गया हो. ये निर्देश ICSE, CBSE और सभी स्टेट बोर्ड्स के लिए हैं.उम्मीद है कि सभी स्कूल बोर्ड कक्षा-बारहवीं की परीक्षाओं के लिए अपने परिणाम 31 जुलाई 2021 तक घोषित कर देंगे.सत्र 2021-2022 के लिए प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों/कार्यक्रमों में प्रवेश 30 सितंबर, 2021 तक पूरा होना चाहिए. 1अक्टूबर, 2021 तक नए सत्र की शुरुआत होनी है. ADVERTISEMENTअगर किसी कारण बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट आने में देरी होती है तो कॉलेज/विश्वविद्यालय 18 अक्टूबर, 2021 तक शैक्षणिक सत्र शुरू करने की योजना बना सकते हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News