
30 साल बाद शनि अपनी राशि कुंभ में करेंगे प्रवेश, दो राशि वालों की धन-दौलत में हो सकती है जबरदस्त वृद्धि
ABP News
Shani Rashi Parivartan (Shani Transit) 2022: शनि का कुंभ राशि में गोचर कई राशि वालों के लिए खास साबित होगा तो कुछ के लिए परेशानियां बढ़ाने वाला. जानिए किन राशि वालों के अच्छे दिन होंगे शुरू.
Shani Rashi Parivartan 2022: शनि हर ढाई साल में अपनी राशि बदलते हैं. इस तरह से इन्हें अपना राशि चक्र पूरा करने में 30 साल का समय लग जाता है. ज्योतिष अनुसार शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं. वर्तमान में शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं और 29 अप्रैल 2022 से ये कुंभ राशि में गोचर करने लगेंगे. शनि का कुंभ राशि में गोचर कई राशि वालों के लिए खास साबित होगा तो कुछ के लिए परेशानियां बढ़ाने वाला. 2022 में शनि के राशि परिवर्तन करते ही धनु वालों पर से शनि साढ़े साती हट जाएगी तो मीन राशि के जातक इसकी चपेट में आ जायेंगे. वहीं मिथुन और तुला राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी तो कर्क और वृश्चिक जातक इसकी चपेट में आ जायेंगे. यहां आप जानेंगे किन राशि वालों को शनि के राशि परिवर्तन से विशेष लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे.
मेष राशि: इस राशि वालों के लिए शनि का राशि परिवर्तन शुभ प्रभाव देने वाला साबित होगा. करियर में जबरदस्त तरक्की मिल सकती है. सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. बिजनेस वाले जातकों के लिए भी ये गोचर लाभप्रद साबित होगा. मनचाही नौकरी मिलने के प्रबल आसार रहेंगे. कार्यस्थल पर मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. वरिष्ठ लोगों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे.