
30 साल पहले क्या हुआ था जो Salman Khan के पिता Salim Khan को देखते ही भड़क उठे थे निकाह करवाने वाले काज़ी
ABP News
बॉलीवुड (Bollywood) के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई सोहेल खान ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर मंदिर में सीमा सचदेव से शादी की थी..
ये तो हम सभी जानते हैं कि सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अभी तक शादी का लड्डू नहीं खाया है लेकिन उनके दोनों भाई शादी कर चुके हैं. वहीं सोहेल खान (Sohail Khan) ने तो घरवालों से छिपकर सीमा सचदेव से मंदिर में शादी की थी. सोहेल और सीमा की शादी के बारे में जब पिता सलीम खान (Salim Khan) को पता चला तो उन्होंने दोनों को समझाया और कहा कि 'जब तुम दोनों ने शादी कर ही ली है तो अब नाराज़गी से कोई फायदा नहीं है. हिंदू रीति-रिवाज़ से शादी तो तुमने कर ली अब निकाह भी पढ़ लो'. सोहेल खान ने मौका देखते हुए अपने कुछ दोस्तों से निकाह पढ़वाने वाले काज़ी को घर लाने के लिए कहा. A post shared by Scouting Streets (@scoutingstreets)More Related News