
30 दिनों तक झील के पानी में डूबा रहा iPhone, उसके बाद भी मशीनरी करती रही काम
Zee News
पानी में डूबने के बाद फोन (Smartphone) के खराब हो जाने के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे लेकिन कनाडा की एक महिला के साथ इसका उल्टा हुआ. झील में डूबे फोन को न केवल उसने ढूंढ निकाला बल्कि वह सही-सलामत चलता हुआ भी मिला.
टोरंटो: क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि अगर आपका स्मार्टफोन (Smartphone) पानी में गिर जाए और कई दिनों बाद वापस मिले तो क्या होगा. जाहिर है, वह स्मार्टफोन काम नहीं करेगा. मछली पकड़ते हुए झील में गिरा फोनMore Related News