
3 Series Gran Limousine: बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की नई कार, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
ABP News
BMW Launched New Car: बीएमडब्ल्यू ने 3 Series Gran Limousine का आइकॉनिक एडिशन भारत में लांच किया है. इस कार का उत्पादन कंपनी के अपने चेन्नई स्थित प्लांट पर किया जा रहा है.
BMW Launched 3 Series Gran Limousine in India: बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक नई कार लांच की है. इस कार का नाम 3 Series Gran Limousine है. आपको बता दें कि भारत में इस कार को 53.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) की कीमत पर लांच है. इस कार का उत्पादन कंपनी के अपने चेन्नई स्थित प्लांट पर किया जा रहा है. कंपनी ने इस कार के दो वेरिएंट लांच किए है. एक मॉडल पेट्रोल का है, वहीं दूसरा मॉडल डीजल वेरिएंट का है. डीजल के वेरियंट की कीमत कंपनी ने 54.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) प्राइस रखा है.
आपको बता दें कि इस कार के आइकॉनिक एडिशन के इंटीरियर में आपको ज्यादा जगह मिलती है और इसका लेग रूम भी काफी बड़ा है. इस नए डिजाइन में आपको क्रिस्टल गियर शिफ्ट नॉब, पीछे की सीटों के बीच सेंट्रल आर्मरेस्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. यह कार आपको दो कलर वेरियंट ब्लैक और कॉन्यैक में मिलेगी.