![3 Idiots के बाद एक बार फिर साथ दिखेंगी Kareena Kapoor और Mona Singh, फिल्म में लीड एक्टर होंगे Aamir Khan](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/27/663338325705cbe525885f2d0b53a410_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
3 Idiots के बाद एक बार फिर साथ दिखेंगी Kareena Kapoor और Mona Singh, फिल्म में लीड एक्टर होंगे Aamir Khan
ABP News
3 इडियट्स के बाद एक बार फिर करीना कपूर, आमिर खान और मोना सिंह साथ में किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. करीना फिल्म में आमिर की पत्नी का रोल प्ले करेंगी.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) की 3 इडियट्स (3 Idiots) फिल्म में उनकी बड़ी बहन का रोल प्ले करने वाली मोना सिंह (Mona Singh) एक बार फिर करीना के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म में भी आमिर खान ही होंगे. मूवी का नाम है लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha). जी हां...आमिर खान (Aamir Khan) की इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल बची है. लिहाजा जल्द से जल्द इसे पूरा करने के बाद इसकी रिलीज डेट फाइनल की जाएगी. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में मोना सिंह ने शूटिंग के दौरान करीना कपूर के साथ बिताए वक्त को याद किया है. जब सेट पर मोना ने बताई अपनी शादी की बातलाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान ही मोना सिंह ने अपनी शादी की बात करीना कपूर को बताई थी, जिसे सुनकर करीना काफी खुश हुई थीं. करीना ने तब मोना से कहा था कि वह इस बात को सुनकर काफी खुश हैं. दोनों लाल सिंह चड्ढा से पहले 2009 में रिलीज 3 इडियट्स में साथ नजर आई थीं. दोनों ने बहनों का किरदार प्ले किया था और मोना सिंह को भी इस रोल में खूब पसंद किया गया था.More Related News