3-4 महिलाओं से अफेयर, परेशान होकर महिला ने की आत्महत्या... पति और ससुर गिरफ्तार
AajTak
डॉ. ऋचा के भाई ऋषिकेश संजय पाटिल ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में कहा है, डॉ. ऋचा पति सूरज रूपनवर से तंग आकर आत्महत्या की है. आरोप है कि सूरज बार-बार ऋचा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. वह लगातार पैसों की मांग कर रहा था. वह गाली-गलौज कर के मारपीट कर रहा था.
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में डॉ. ऋचा रूपनवर की आत्महत्या मामला गरमा गया है. इस मामले में डॉ. ऋचा रूपनवर के पति डॉ.सूरज रुपनवर और ससुर उदयोगपती भाऊसाहेब रूपनवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूरज रूपनवर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सोलापुर के पुलिस अधीक्षक शिरीष सर देशपांडे ने ये जनकरी दी है.
दरअसल, मामले में ऋचा के भाई ऋषिकेश संजय पाटिल ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में कहा है, डॉ. ऋचा पति सूरज रूपनवर से तंग आकर आत्महत्या की है. आरोप है कि सूरज बार-बार ऋचा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. वह लगातार पैसों की मांग कर रहा था. वह गाली-गलौज कर के मारपीट कर रहा था.
ये भी पढ़ें- विजय डांगी सुसाइड केस: BJP MLA की मांग पर इंदौर पुलिस ने SIT को सौंपी जांच
'तीन-चार महिलाओं से पति का अफेयर'
पति लगातार शारीरिक व मानसिक क्षति पहुंचाने की धमकी दे रहा था. ऋचा को बार-बार कहा जाता था कि एमआरआई मशीन खरीदने के लिए लोन लेकर पैसे लाओ. इतना ही नहीं ऋचा के पती सूरज का तीन-चार महिलाओं से अफेयर चल रहा था. ऐसा फोन करके खुद ऋचा ने आपने भाई से कहा था.
'सांगोला पुलिस स्टेशन में पति के खिलाफ FIR दर्ज'
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.