
'3-4 दिन में हो जाएगा पंजाब मुद्दे का समाधान' : राहुल गांधी से बैठक के बाद बोले हरीश रावत
NDTV India
पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस में खुलकर कलह देखने को मिल रही है. पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह खत्म होती नहीं दिख रही है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कलह का मुद्दा पार्टी नेतृत्व तक पहुंच गया है. पार्टी ने इस मुद्दे के समाधान के लिए एक कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंप भी दी है. वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह ने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की. लेकिन फिर समाधान निकलता हुआ नहीं दिख रहा. मंगलवार को राहुल गांधी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की बैठक हुई. इस बैठक में पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे. लेकिन उनका कहना है कि बैठक में पंजाब चुनाव पर कोई चर्चा नहीं हुई है.More Related News