
3,316 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में PISL के एमडी गिरफ्तार, बैंकों को पहुंचाया नुकसान
NDTV India
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement directorate) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप और 3316 करोड़ रुपये के नुकसान के लिए 12 अगस्त को पृथ्वी इंफॉर्मेशन सॉल्यूशंस लिमिटेड के एमडी वुप्पलपति सतीश कुमार को गिरफ्तार किया है.
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement directorate) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप और लगभग 3316 करोड़ रुपये के नुकसान के लिए 12 अगस्त को पृथ्वी इंफॉर्मेशन सॉल्यूशंस लिमिटेड (Prithvi Information Solutions Limited) के एमडी वुप्पलपति सतीश कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने वीएमसी सिस्टम्स लिमिटेड (VMCSL) की एमडी हिमा बिंदू बी की मिलीभगत से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 3316 करोड़ का नुकसान पहुंचाया.More Related News