
3 सप्ताह के भीतर 90% अमेरिकी वयस्क होंगे कोरोना वैक्सीन के पात्र: व्हाइट हाउस
NDTV India
अमेरिका में अब तक 143 मिलियन को कोरोना की खुराक दे दी गई है और देश की आबादी के 16 फीसदी लोगों को पूरी तरह से टीका दिया जा चुका है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के प्रशासन ने सोमवार को राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. इस घोषणा के तहत बाइडन के प्रशासन ने बताया कि 19 अप्रैल तक देश के 90 फीसदी वयस्क कोविड के खिलाफ टीकाकरण के लिए पात्र होंगे. व्हाइट हाउस के एक बयान के मुताबिक, बाइडन का कहना है कि उनका प्रशासन उनका प्रशासन संघीय फार्मेसी टीकाकरण कार्यक्रम में फार्मेसियों की संख्या 17,000 से बढ़ाकर लगभग 40,000 कर रहा है, जबकि 19 अप्रैल तक एक दर्जन से अधिक सामूहिक वैक्सीनेशन साइट्स के निर्माण किये जाएंगे. बयान में कहा गया है, "वह देश के सबसे अधिक जोखिम वाले वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग लोगों तक टीका पहुंचाने लिए परिवहन और सहायता प्रदान करने के लिए सामुदायिक संगठनों को निधि देने के एक नए प्रयास की घोषणा करेगें." बयान में कहा गया कि 90% वयस्कों को को 5 मील के दायरे में वैक्सीन लेने की सहुलियत होगी.”More Related News