3 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये डीजल कार, जानिए आपके लिए कौन सी हो सकती है फिट
ABP News
यहां बताई गईं कारें हैचबैक और सेडान हैं. सभी कार 5 सीटर हैं और डीजल वाली है.
कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट में फिट नहीं बैठ पा रही है तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कौनसी कार सस्ते में खरीद सकते हैं. यहां बताई गईं सभी कारें महिंद्रा की ही दूसरी कंपनी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस की वेबसाइट पर लिस्ट की गई हैं. आप वहां चेक कर सकते हैं.
CHEVROLET CRUZE LT: यह एक डीजल सेडान कार है और 2011 मॉडल की है. अभी तक यह कार 55982 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब आप अगर इसे खरीदेंगे तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसका कलर गोल्ड है. इसे दिल्ली में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 3 लाख रुपये रखी गई है.
More Related News