
3 महीने 20 दिन बाद कोरोना के नए मामलों में दिखी इतनी कमी, आज आए 131 केस, 16 की हुई मौत
ABP News
पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 131 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते कोरोना की संक्रमण दर अब 0.22 फीसदी पर आ गई है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब काबू में आता दिख रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 131 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते कोरोना की संक्रमण दर अब 0.22 फीसदी पर आ गई है. हालांकि इतनी ही देर में 16 और लोगों ने दम तोड़ दिया. बता दें कि दिल्ली में आज 22 फरवरी के बाद कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के 355 मरीज़ ठीक हुए हैं, जिसके बाद इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या अब 14 लाख 3 हज़ार 205 हो गई है. इसके अलावा मरने वालों का कुल आंकड़ा आज 24,839 तक जा पहुंचा है. फिलहाल शहर में अब 3,226 कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं, यानी इतने मरीज़ों का इलाज चल रहा है.More Related News