![3 बार जब Deepika Padukone ने किया साबित कि Sequin Saree में उनसे खूबसूरत कोई नहीं लग सकता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/25/1eed984dc2bdd2ae02e863933232a856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
3 बार जब Deepika Padukone ने किया साबित कि Sequin Saree में उनसे खूबसूरत कोई नहीं लग सकता
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के आज करोडों चाहने वाले हैं. उन्होंने पिछले कुछ सालों से न सिर्फ अपनी अदाकारी से बल्कि अपने स्टाइल की वजह से भी अपनी अलग पहचान बनाई है....
दीपिका पादुकोण एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने लगभग हर किरदार में अपनी छाप छोड़ी है. अपनी डायलॉग डिलीवरी और ऑन-स्क्रीन परफॉरमेंस से लेकर अपनी ऑफ-स्क्रीन खूबसूरती तक, दीपिका ने हर जगह पूरे नंबर लिए हैं. जब उनके आउटफिट्स की बात आती है, तो मस्तानी हमेशा अपने स्टाइल गेम में टॉप पर रहती हैं. छपाक' अभिनेत्री ने अपने स्टाइल से न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी छाप छोड़ी है. वैसे तो उनपर हर तरह के कपड़े खिलते हैं लेकिन साड़ियां उनकी पसंदीदा है. इसीलिए आज हम आपके लिए उनके कुछ चमचमाते साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. A post shared by Deepika Padukone|FAN ACCOUNT🇩🇪 (@deepikapadukoneefp)More Related News