
3 दिवसीय UP दौरे पर रामनाथ कोविंद, वाराणसी में सपरिवार की गंगा आरती, साथ थे CM, गवर्नर
NDTV India
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं एवं गंगा सफाई अभियान आदि के संबंध में भी राष्ट्रपति को विस्तार से अवगत कराया. इसके पहले कोविंद ने सपरिवार काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. इस दौरान भी आदित्यनाथ और राज्यपाल पटेल उनके साथ मौजूद रहे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को वाराणसी में सपरिवार गंगा आरती में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. गंगा की दैनिक आरती में नौ अर्चकों सहित रिद्धि सिद्धि के रूप में अठारह कन्याओं ने आरती सम्पन्न करायी. इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने स्मृति चिन्ह भेंट किया.More Related News