3 दिनों तक कमरे में रहीं बंद, शूटिंग से पहले ली कड़क फिजिकल ट्रेनिंग, The Family Man 2 के लिए Samantha Akkineni ने ऐसे की तैयारी
ABP News
सामंथा अक्किनेनी(Samantha Akkineni) ने इस रोल में ढलने के लिए खुद को तीन दिनों तक कमरे में बंद रखा था और इस रोल से मिलती जुलती कई वेब सीरीज देखी. जब उन्हें लगा कि अब वो इस रोल को निभाने के लिए तैयार हैं तो वो कमरे में बाहर आई थीं.
4 जून, 2021 को दर्शकों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. साल 2019 में द फैमिली मैन(The Family Man) सीरीज का पहला सीजन आया था जो लोगों को इतना भाया कि तभी से इसके दूसरे सीजन का इंतजार हो रहा है और अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही हैं. काउंटडाउन शुरु हो चुका है 2 दिन बाद फैंस द फैमिली मैन 2(The Family Man 2) देख सकेंगे. इस बार इस सीरीज में एक और नया नाम जुड़ा है वो है साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी(Samantha Akkineni) का. जो इसमें काफी अहम, अनूठा और दमदार किरदार निभाने जा रही हैं. लेकिन इस रोल में ढलने के लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी ये शायद आप नहीं जानते होंगे. 3 दिनों तक खुद को कमरे में रखा बंदMore Related News