!["3 घंटे ही बची है ऑक्सीजन": कोरोना से जूझ रहे AAP नेता ने हॉस्पिटल बेड से भेजा संदेश](https://c.ndtvimg.com/2021-04/q23j9nbc_saurabh-bharadwaj-650_625x300_22_April_21.jpg)
"3 घंटे ही बची है ऑक्सीजन": कोरोना से जूझ रहे AAP नेता ने हॉस्पिटल बेड से भेजा संदेश
NDTV India
AAP नेता केंद्र और हरियाणा सरकार से साथ मिलकर काम करने का अनुरोध किया और दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति न रोकने की अपील की.
Oxygen Supply Shortage :देश के दूसरे हिस्सों की तरह दिल्ली में भी कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन का संकट गहराता जा रहा है. आम आदमी तो क्या नेताओं को भी इसका कहर झेलना पड़ रहा है. ऐसा ही कुछ दिल्ली में दिखा, जब मुंह पर ऑक्सीजन मॉस्क लगाए और बेहद मुश्किल से सांस ले पा रहे आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल के बेड से ही एक वीडियो शेयर किया है. AAP नेता केंद्र और हरियाणा सरकार से साथ मिलकर काम करने का अनुरोध किया और दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति न रोकने की अपील की.More Related News