
29 अगस्त तक इन राशि वालों के लिए यह समय है उत्तम, होगी धन- वर्षा, चमकेगी किस्मत
ABP News
Planet Transit August 2021: ग्रह-नक्षत्रों के प्रभाव से 29 अगस्त तक इन राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है. इन्हें धन लाभ और हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. 23-29 अगस्त के बीच इन राशियों की किस्मत चमकेगी
Planet Transit August 2021: ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. ग्रह नक्षत्रों के शुभ व प्रबल स्थिति में होने के कारण जातकों को सफलता या धन लाभ की प्राप्ति होती है. ग्रहों के शुभ स्थान पर होने से एवं बुध के सिंह राशि से कन्या में गोचर करने से कुछ राशि वालों को 23 से 29 अगस्त तक के बीच शुभ परिणाम मिलेंगे. आइये जानें इन राशियों के बारे में, वृष राशि : इस सप्ताह वृष राशि के लिए शुभ समय है. कार्यों के प्रति उत्साह रहेगा. माता से धन और सहयोग मिल सकता है. किसी मित्र का आगमन हो सकता है. धन का लाभ मिलेगा, नौकरी वालों के लिए स्थान परिवर्तन संभव है. परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं. परंतु बातचीत में संतुलित रहने की जरूरत है.More Related News