28 मई: क्या नया शिखर बनाएगा निफ्टी? इन शेयरों पर होगी नजर
The Quint
BSE Sensex, NSE & Nifty, Share/Stock Market Prediction 28 May 2021: 28 मई: क्या नया शिखर बनाएगा निफ्टी? इन शेयरों पर होगी नजर Stocks to watch today quarterly results बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी करीब 0.2% ऊपर रहे.
भारतीय शेयर बाजार में बीते दिन 27 मई को उछाल देखी गई थी. बाजार बंद होते समय बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी करीब 0.2% ऊपर रहे. कोविड की सुधरती स्थिति के बीच IT और बैंक सेक्टर के ज्यादातर शेयर मजबूत हुए थे. सेंसेक्स 51,000 के ऊपर है. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 15,350 के करीब बंद हुआ था.हालिया तेजी से निफ्टी अपने शिखर स्तर 15,431 के करीब पहुंच गया है. तिमाही नतीजे, विदेशी बाजारों से संकेत और टेक्निकल चार्ट्स मार्केट की दिशा तय करेंगे.विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?एशिया के ज्यादातर बाजार सुबह उछाल के साथ व्यापार कर रहे हैं. जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, ताइवान और थाईलैंड के बाजार हरे निशान में है. चीन के मार्केट में गिरावट है.आखिरी कारोबार में US का S&P 500 इंडेक्स 0.12% जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 0.4% मजबूत हुआ.भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:15 बजे 0.27% की तेजी के साथ 15,456.00 पर व्यापार कर रहा है.बाजार पर इसका भी असर-मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 28 मई को 15,278.7 और 15,219.6 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 15,390.7 और 15,443.6 रेजिस्टेंस लेवल है, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 27 मई को बाजार में 660 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 112 करोड़ के स्टॉक खरीदे.गुरुवार को बल्क डील में रायसोननेऊर कैपिटल ने KPI ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर के 2 लाख शेयर ₹44.3 की दर पर बेचे.इन शेयरों पर होगी नजर-आईशर मोटर्स: मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू पिछली तिमाही की तुलना में (QoQ) 4% बढ़ते हुए ₹2940 करोड़ रहा. नेट प्रॉफिट 1% गिरकर ₹526 करोड़ पर आ गया है.सन फार्मा: मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू क्वार्टर ऑन क्वार्टर (QoQ) 4% गिरते हुए 8522 करोड़ पर पहुंच गया. नेट प्रॉफिट 52% कमजोर होकर 894 करोड़ पर आ गया है.डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज: बीती तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू QoQ 3% गिरते हुए 2109 करोड़ रहा. नेट प्रॉफिट 28% घटकर 44 करोड़ पर आ गया है.TCS: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सऊदी अरबिया में GE की हिस्सेदारी का कंपनी ने अधिग्रहण किया.तिमाही नतीजों का ऐलान:हफ्ते के आखिरी दिन महिंद्रा & महिंद्रा, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, इंडियन बैंक, आदित्य बिड़ला फैशन ...More Related News