
28 मई को नवनिर्वाचित प्रधानों से मिलेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वर्चुअल होगा पूरा कार्यक्रम
ABP News
यूपी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे. ये कार्यक्रम वर्चुअल होगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 मई को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से मुखातिब होंगे. वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उनसे बातचीत करेंगे. ये जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी. बता दें कि, नवनिर्वाचित प्रधानों का मंगलवार को शपथ दिलवाई गई. ये पूरा कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से संपन्न हुआ. कल भी शपथ ग्रहण का कार्यक्रम जारी रहेगा. आपको बता दें कि, तमाम विरोध के बाद यूपी में पंचायत चुनाव चार चरणों में आयोजित किये गये थे. वहीं, 2 मई को मतगणना हुई थी. इसके बाद राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते कर्फ्यू व लॉकडाउन का एलान कर दिया था. लेकिन बीते कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार कम होने से सरकार ने कुछ गतिविधियां शुरू की हैं. हालांकि अभी 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू जारी है.More Related News