
28 जनवरी तक इस राज्य में होगी बारिश, IMD ने की भविष्यवाणी
Zee News
नई दिल्लीः देशभर में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है. जहां हिमालयी राज्यों में बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में सर्दी और सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है.
नई दिल्लीः देशभर में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है. जहां हिमालयी राज्यों में बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में सर्दी और सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है. इधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत के तमिलनाडु में बारिश के आसार जताए हैं.
पूरे तमिलनाडु में 28 जनवरी तक बारिश के आसार मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार से 28 जनवरी तक पूरे तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने कहा कि चेन्नई और आसपास के जिलों में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है, जबकि तटीय क्षेत्रों में अगले चार दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.