
27 साल तक अलग रहने के बावजूद डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से नहीं लिया था तलाक, सामने आई थी ये वजह!
ABP News
राजेश खन्ना ने खुद से 16 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी करके सबको चौंका दिया था. शादी के वक्त राजेश खन्ना 32 साल के थे.
राजेश खन्ना का नाम सिनेमा जगत के सबसे बड़े नामों में शुमार किया जाता है. उन्हें इंडियन सिनेमा के पहले सुपरस्टार का दर्जा मिला हुआ था. एक दौर में राजेश खन्ना का केवल नाम ही काफी था और उनका फिल्म में होना ही सक्सेस की गारंटी माना जाता था. उन्होंने कभी 15 लगातार बैक तो बैक हिट फ़िल्में देकर रिकॉर्ड बनाया था. राजेश खन्ना प्रोफेशनल लाइफ में जितने सफल थे, उनकी रियल लाइफ में उतनी ही उथल-पुथल थी.
राजेश खन्ना ने खुद से 16 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी करके सबको चौंका दिया था. शादी के वक्त राजेश खन्ना 32 साल के थे. वह अंजू महेंद्रू के साथ प्यार में थे लेकिन उनसे ब्रेकअप होते ही राजेश खन्ना ने डिंपल से शादी कर ली थी. तब डिंपल ने केवल एक ही फिल्म में काम किया था. वह शादी के बाद भी फिल्मों में काम करना चाहती थीं लेकिन राजेश खन्ना इसके खिलाफ थे.वह नहीं चाहते थे कि डिंपल शादी के बाद फिल्मों में काम करें और यही बात दोनों के रिश्ते में दरार की वजह बने.