![27 और 28 फरवरी को मकर राशि में होने जा रहा है ऐसा कुछ, जिसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/71f6bd351ed429b52ebf2529ffc14eb4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
27 और 28 फरवरी को मकर राशि में होने जा रहा है ऐसा कुछ, जिसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान
ABP News
मकर राशि में 27 और 28 फरवरी को बड़ी हलचल होने जा रही है. इस राशि में ऐसा कुछ होने जा रहा है, जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे.
एस्ट्रोलॉजी : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आने वाली 27 और 28 फरवरी 2022 की तारीख, अत्याधिक महत्वपूर्ण है. इस दिन मकर राशि में बड़ी हलचल देखने मिलेगी.
मकर राशि में पंच ग्रही योग बनने जा रहा हैपंचांग के अनुसार मकर राशि में पंच ग्रही योग बनने ला रहा है.यानि 27 और 28 फरवरी को मकर राशि में पांच ग्रहों की युति बनने जा रही है.जिस कारण इसे विशेष माना जा रहा है.इस पंच ग्रही योग बनने से एक विशेष प्रकार की ऊर्जा का निर्माण होगा जिसका प्रभाव मेष से मीन राशि तक पर दिखाई देगा. इसके साथ ही देश-दुनिया पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.
More Related News