![27 अप्रैल: 500 प्वाइंट चढ़ा Sensex,मेटल शेयरों में तेजी, हर बड़ी खबर](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2019-12%2F2f0f7b58-3802-4b68-9410-eea0f6f711a5%2Fshare_market1.jpg?rect=0%2C0%2C1280%2C672&w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
27 अप्रैल: 500 प्वाइंट चढ़ा Sensex,मेटल शेयरों में तेजी, हर बड़ी खबर
The Quint
BSE Sensex, NSE & Nifty, Share/Stock Market Updates Today 27 April 2021: 27 अप्रैल: 500 प्वाइंट चढ़ा Sensex,मेटल शेयरों में तेजी, हर बड़ी खबर Share market news अच्छी खरीदारी के दम पर BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्स में करीब 1.15% की उछाल देखी गई.
भारतीय शेयर बाजार 27 अप्रैल को अच्छी तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ. अच्छी खरीदारी के दम पर BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्स में करीब 1.15% की उछाल देखी गई. बीते दिन सोमवार को भी मार्केट 1% चढ़ा था. मेटल क्षेत्र के शेयरों का प्रदर्शन फिर अच्छा रहा. आइए समझते हैं मार्केट में क्या रहा अहम-सेंसेक्स उछाल से व्यापार में 49,000 के ऊपर पहुंच गया था. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी बाजार बंद होते समय 14,650 के करीब रहा.27 अप्रैल के कारोबार की बड़ी बातें-BSE सेंसेक्स 557 प्वाइंट मजबूत हुआ जबकि NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 168 प्वाइंट उछला.बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 में से 6 शेयर लाल निशान में रहे. निफ्टी पैक के 50 में से 42 शेयर चढ़े.निफ्टी पैक में डिवीस लैब्स, JSW स्टील और टाटा स्टील के शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का नया शिखर बनाया.निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी उछाल के साथ हरे निशान में बंद हुए. मिडकैप इंडेक्स 1.57% जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.74% चढ़ा.वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.79% की गिरावट के बाद 23.08 पर पहुंच गया है.बाजार की चाल-निफ्टीओपन- 14,493.80क्लोज- 14,653.05बदलाव- (+1.16%)हाई- 14,667.55लो- 14,484.85सेंसेक्सओपन- 48,424.08क्लोज- 48,944.14बदलाव- (+1.15%)हाई- 49,009.26लो- 48,399.53बाजार के चढ़ने की वजह-विदेशी बाजारों से मिश्रित संकेतों के बावजूद भी मंगलवार को शेयर मार्केट में बुल्स की अच्छी पकड़ रही. बीते दिनों में कोरोना के बढ़ते मामलों के भय के कारण हुई गिरावट से स्टॉक्स के वैल्यूएशन में सुधार आया है. ऐसे में निवेशकों द्वारा अच्छी कीमतों पर शेयरों की मांग देखी जा रही है. चौथे तिमाही नतीजों से भी निवेशक मोटे तौर पर संतुष्ट है. विदेशी निवेशकों द्वारा बाजार में बिकवाली जारी है, लेकिन साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशक बीते दिनों में मजबूत खरीदार बनकर उभरे हैं.किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?बीते दिन की ही तरह 27 अप्रैल को भी निफ्टी के ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्सों में तेजी रही. मेटल इंडेक्स सर्वाधिक चढ़ते हुए 2.71% मजबूत हुआ. वहीं, निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.43% और एनर्जी इंडेक्स 1.16% चढ़ा. निफ्टी ऑटो, IT, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, FMCG और रियल्टी क्षेत्रों में तेजी 1% तक की रही.निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजीहिंडालको (+5.07%)टाटा स्टील (+4.38%)लार्सन (+3.60%)डिवीस लैब्स (+3.58%)बजाज फाइनेंस (+3.16%)निफ्टी-50 के ये शेयर टूटेHDFC लाइफ इंश्योरेंस (-3.5...More Related News