
26/11 Attack in Mumbai: जब मुंबई को अपने कब्जे में लेकर आतंकवादियों ने खेला था मौत का खेल, इस जवान ने लाठी से कसाब को किया था काबू
Zee News
पाकिस्तान से नापाक इरादों को लेकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर आए 10 खूंखार आतंकवादियों ने भारत की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई शहर में जमकर आतंक मचाया था. आज से 15 साल पहले मुंबई पर हुए आतंकी हमले (Terror Attack in Mumbai) से पूरा देश कांप उठा था.
अंश राज/नई दिल्ली: पाकिस्तान से नापाक इरादों को लेकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर आए 10 खूंखार आतंकवादियों ने भारत की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई शहर में जमकर आतंक मचाया था. आज से 15 साल पहले मुंबई पर हुए आतंकी हमले (Terror Attack in Mumbai) से पूरा देश कांप उठा था. भारत को दहलाने की सोच के साथ आतंकवादी 26 नवंबर 2008 को नाव में सवार होकर समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से मुंबई पहुंचे थे. ये सभी आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे और उन्हें पाकिस्तान की सरहद में प्रशिक्षण दिया गया था. सभी आतंकी अत्याधुनिक हथियार से लेस थे. मुंबई पहुंचकर इन आतंकवादियों ने सबसे पहले छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और लियोपोल्ड कैफे घातक हमला बोला (26/11 Attack in Mumbai). लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई.